Masters Tach Android App for Fans
डियर रीडर्स , जैसा की मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की आजकल ज्यादातर लोग एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूज करना पसंद करते हैं। एंड्रॉयड एप्प्स की कुछ डाऊनलोड वेबसाइट मैंने आपको बताई थी। जहाँ से आप अपने पसंदीदा एंड्रॉयड मोबाइल एप्प्स को डाऊनलोड कर सकते हैं। पहले लोग ईमेल चेक करने से लेकर न्यूज़ पढ़ने तक के सभी काम कंप्यूटर में करते थे ,देखते ही देखते अब ये सभी काम मोबाइल पर ही होने लगे हैं। आपको हर एक न्यूज़ पेपर की भी एंड्रॉयड एप्प्स मिल जाएँगी। और ईमेल्स चेक करने के लिए भी गूगल याहू सभी की एप्प्स मौजूद हैं।
''मास्टर्स टैक एंड्रॉइड एप को डाऊनलोड करने के लिए इस लिंक को अपने मोबाइल पर ओपन करें और डाऊनलोड कर लें ''
मास्टर्स टैक ब्लॉग के चाहने वालों से अर्ज है की अगर आप ये एप यूज करें और इसमें कोई भी समस्या आये तो मुझे सूचित करते रहें ,आपके मार्गदर्शन से ही ये एप्प बेहतरीन बन सकेगी।
''आमिर अली ,,
Post a Comment