Folder.exe virus problems Ko Kaise Remove Kren ?
Folder.exe वायरस को दूर कैसे करे?Folder.exe virus problems Ko Kaise Remove Kren ?
कंप्यूटर सिस्टम , लैपटॉप , पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में एक बड़ी परेशानी वायरस की होती है और वायरस भी ऐसा की हर एप्लीकेशन या फोल्डर को को.exe या folder.exe में कन्वर्ट कर देता है।
![]() |
How to remove Folder.exe virus problems |
स्टेप 1: सबसे पहले सारे खुली हुई सारी एप्लीकेशन को बंद कर दे । फिर स्टार्ट पे क्लिक कर के रन में जा कर CMD टाइप कर के एंटर प्रेस करिये। या Press ‘Win’+’R’, type ‘cmd’, press enter.
स्टेप 2: Command Prompt के खुल जाने के बाद वंहा पे यह कमांड लिखे attrib -s -r -h /s /d w:\*.*
स्टेप 3: w की जगह पे जिस भी ड्राइव में वायरस इन्फेक्शन है उस ड्राइव का ड्राइव लेटर लिखना है।
स्टेप 4: कमांड लिख देने के बाद एंटर प्रेस करना है। और थोड़ी प्रतीक्षा करना है।
स्टेप 5: अब पुनः उस इन्फ़्लेक्टेड ड्राइव में जा के आप अपनी फाइल्स को पुनः रिकवर कर सकते है।
गेस्ट पोस्ट लेखक :
अमित शर्मा
इंदौर (मध्य प्रदेश )
Post a Comment