Computer से किसी भी Files को Permanently delete कैसे करते हैं ?
Computer से किसी भी Files को Permanently delete कैसे करते हैं ?
डियर
रीडर्स , जब हम Computer से कोई भी Files or Folders को Delete करते हैं तो वो Computer के recycle bin में चला जाता है ,जिसे हम जब चाहे दुबारा recover कर सकते हैं.
recycle bin का फायदा ये होता है की कई बार गलती से हमसे कोई file delete हो जाये तो हम उसे दुबारा recover कर सकते हैं.
और अगर किसी file को permanently delete कर दें तो उसे दुबारा recover नही कर सकते.आज की Post में हम सीखेंगे की file को permanently delete कैसे कर सकते हैं .
सभी Files को permanently
delete करने का
तरीका
यानि इस
तरीके से आप बिना recycle bin के सभी files को direct permanently delete कर सकते हैं सभी files को permanently delete करने के लिए अपने desktop पर recycle bin पर right click करें Right click menu में properties पर click करें
Properties में “Don’t move files to the Recycle Bin. Remove
files immediately when deleted” को Select कर दें.और OK पर click करके सेव कर दें.
अब आपकी Delete की हुई कोई भी files recycle
bin में नही जाएगी.हर file बिना Recycle Bin में गये permanently delete हो जाएगी .
Single file को permanently
delete करने का
तरीका
किसी भी single
file को
permanently delete करने के
लिए आप ये step follow करें
जिस file को delete करना है उसे Select करें , अपने keyboard से Shift + Delete button दबाएँ.अब आपसे पूछा जायेगा की आप इसे
पर्मनेट Delete करना चाहते हैं आप Yes पर click कर दें.वो File permanently Delete हो जाएगी.
उम्मीद
करता हूँ की ये जानकारी Computer से किसी भी Files को Permanently delete कैसे करते हैं ? आपको जरुर पसंद आएगी.इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना
भूलें.
Aamir Ali
Info Tech Hindi
Don’t Forget to Visit : Info Tech Hindi
Post a Comment