Amitabh Bachchan ने की ONEPLUS 6T SmartPhone की घोषणा
ONEPLUS 6 की Success के बाद अब Smartphone company ONEPLUS एक बार फिर New record बनाने की फिराक में है। काफी पहले से ही चर्चा है कि company ONEPLUS 6 का एक और New version ONEPLUS 6 T लाने वाली है और इस Phone के जुड़े कई Leek भी सामनें आ चुके हैं।
लेकिन अब स्वयं company की ओर से ONEPLUS 6T के India launch की Official announcement कर दी गई है। रोचका बात यह है कि ONEPLUS 6T की घोषणा (Declaration ) किसी और ने नहीं बल्कि Bollywood के शंहशाह Amitabh Bachchan ने की है।
Amitabh Bachchan ONEPLUS India's Brand Ambassador है। ONEPLUS 6 को भी Amitabh Bachchan द्वारा ही LAUNCH किया गया था। वहीं अब एक टीवी कर्मिशयल एडवरटाईज़मेंट के जरिये बच्चन साहब ने ONEPLUS 6T के LAUNCH की जानकारी दे दी है। इस Ads में Amitabh ने ONEPLUS 6T को हाथ में पकड़ा हुआ है। Bachchan ने कहा है कि Smartphone Unlock करने की Very unique technique ONEPLUS 6T में देखने को मिलेगी, यानि यह बात सीधे सीधे Phone में मौजूद In-display fingerprint sensor की ओर ईशारा करती है।
ONEPLUS 6T को लेकर Shopping Site Amazon India पर भी Product page बना दिया गया है जहां 'Notify me' का button मौजूद है। company ने हालांकि अभी तक Phone की LAUNCH date का खुलासा (Revealing ) नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाली 17 October को company अपने New flagship Killer smartphone ONEPLUS 6T से पर्दा उठा देगी। LEX में कहा जा रहा है कि ONEPLUS 6T को ‘V’ Shape वाली Waterdrop knock display पर LAUNCH किया जाएगा।
ONEPLUS 6T को लेकर अब तक सामनें आए LEX के अनुसार इस Phone को 6.4-inch की Amoled Display पर पेश किया जा सकता है जिसके उपरी हिस्से में Notch मौजूद होगी। company की ओर से इस 8 GB of RAM in the phone दी जा सकती है। वहीं LEX के अनुसार ONEPLUS 6T को 2 storage variants में LAUNCH किया जा सकता है जिनमें 128 GB memory and 256 GB internal storage दी जा सकती है। Qualcomm Snapdragon 710 or Snapdragon 845 chipset in the phone दिया जा सकता है।
LEX के मुताबिक ONEPLUS 6T में Photography के लिए Phone के Back panel पर जहां Dual rear camera with 3D depth sensor देखने को मिल सकता है वहीं Selfie के लिए Phone में 25-megapixel front camera दिया जा सकता है। इसी तरह Power backup के मामले में भी ONEPLUS 6T अपने पहले Advance from model होगा और इसमें Dash charge वाली 3,700 Mah battery दी जा सकती है।
Post a Comment